गुड़गांव, सितम्बर 14 -- गुरुग्राम। घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर एक महिला से पांच लाख रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में थाना साइबर अपराध, दक्षिण ने मामला दर्ज किया है। सेक्टर-70 स्थित ट्यूलिप ऑरेंज सोसाइटी निवासी अलका कुमारी ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर उसके साथ गत तीन सितंबर को ठगी की वारदात घटित हुई है। उसने बताया कि टेलीग्राम ऐप पर एक ग्रुप था, जिसमें अमेजन का लोगो लगा हुआ था। इस ग्रुप के माध्यम से उसने पार्ट टाइम नौकरी के लिए आग्रह किया था। इसके बाद उन्हें बताया गया कि अमेजन कंपनी में पार्ट टाइम नौकरी है। इसके तहत उन्हें अमेजन पर बेचे जा रहे उत्पादों को कार्ट करना था। उसका स्क्रीन शार्ट इस ग्रुप में भेजना था। एक दिन में 24 टास्क पूरे करने हैं। तीन दिन का टास्क पूरा होने के बाद उ...