गाज़ियाबाद, नवम्बर 21 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जालसाजों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर इंदिरापुरम निवासी युवक से 24 लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अहिंसा खंड-दो, इंदिरापुरम के ऋषभ क्लाउड-9 निवासी जतिन का कहना है कि 25 अक्तूबर को गीतांजलि श्रीवास्तव बताने वाली महिला ने उनसे टेलीग्राम पर संपर्क किया। उसने घर बैठे पार्ट-टाइम वर्क और कमीशन आधारित ऑनलाइन कार्य का लालच दिया। भरोसा दिलाने के बाद एचआर टीम बताकर उन्हें अनन्या कंट्रिकल नाम की दूसरी महिला के साथ जोड़ा गया। इसके बाद शोभा रियलिटी नाम की कंपनी का हवाला देते हुए एक वेबसाइट पर उनका पंजीकरण कराया और इनविटेशन कोड देकर काम शुरू कराया गया। जतिन के मुताबिक शुरुआत में एक हजार दस रुपये का भुगतान कर ठगों ने उनका भरोसा जीत लिया। ठगों ने टेलीग्...