कानपुर, मई 29 -- बिठूर। संवाददाता मंधना में मौरंग नपाई को लेकर हुए विवाद ने दूसरे दिन तूल पकड़ लिया। गुरुवार को समझौते के लिए घर पर सगे भाइयों को बुलाया गया और फिर युवक ने अपने दोस्तों के साथ दोनों भाइयों को बेरहमी से पीट दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर भाग निकले। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परगही गांव में निखिल सिंह की मौरंग गिट्टी की दुकान है। दुकान पर भाई नितिन भी बैठता है। पास ही एक प्लाट में मौरंग का डंपर लेकर बगदौधी बांगर गांव के संजय सिंह का बेटा निहाल सिंह लेकर पहुंचा। उसके साथ में साथी बिल्लू भी था। प्लाट मालिक ने मौरंग की नपाई पर शंका जताई। उसने निखिल को नपाई के लिए बुला लिया। इसपर निखिल व निहाल के बीच कहासुनी हो गई थी। गुरुवार को निहाल के पिता संजय ने निखिल के पिता से बात की और दोनों बेटों को भेजने को कहा। प...