मेरठ, दिसम्बर 24 -- सरूरपुर। थाना क्षेत्र के कस्बा खिवाई में एक युवक को घर बुलाकर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे। कस्बा खिवाई निवासी पीड़ित नईम पुत्र फुरकान ने तहरीर में बताया कि सोमवार देर रात वह अपने घर लौट रहा था। रास्ते में आरोपियों ने उसे फोन कर गाली-गलौज की और बातचीत के बहाने अपने घर बुला लिया। आरोप है कि जैसे ही वह आरोपियों के घर पहुंचा तो उन्होंने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। तमंचा तानते हुए पुलिस में शिकायत करने पर जान की धमकी दी। किसी तरह मौका पाकर वह वहां से भाग निकला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घाय...