बस्ती, अक्टूबर 14 -- बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के रेंगी में सुलह-समझौते के बहाने बुलाकर पिता-पुत्र की पिटाई का मामला सामने आया है। गांव के बालगोपाल शुक्ल (51) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीते पांच मई को गांव की एक बारात में गए थे। आरोप है कि विपक्षी शकुन दुबे ने उन्हें अपशब्द कहा। अगले दिन यानी छह मई को विपक्षी पक्ष ने सुलह-समझौते के बहाने उन्हें घर बुलाया और वहां फिर से अपशब्द कहते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में बालगोपाल शुक्ल और उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...