बांदा, अप्रैल 27 -- बांदा। संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के दरिया गांव निवासी गेशपाल पुत्र साधू के मुताबिक, गांव का कमलेश पुत्र रामगोपाल घर के बाहर बैठा था। दरवाजे के पास बैठने से मना किया तो चला गया। जानवरों को चारा भूसा करते समय पीछे से आया और उठाकर जमीन पर पटक दिया। इससे पैर जांघ के ऊपर से टूट गया। गलीगलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। घायल की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...