गिरडीह, दिसम्बर 10 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी शौकत अंसारी ने जमुआ पुलिस को एक आवेदन देकर कई लोगों के विरुद्ध घर बनाने से रोकने और महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि वह पड़ोसी गांव प्रमाणिकडीह में खाता संख्या 22/32 , प्लॉट संख्या 630 रकवा 2 एकड़ में 8.58 डिसमिल जमीन प्रमाणिकडीह निवासी रफीक मियां से लेकर घर बना रहे हैं। 7 दिसंबर को प्रमाणिकडीह के ही मुशर्रफ मियां, असगर मियां, मो शमशेर, करामात मियां, तौफीक मियां, गुलाम गौस समेत कई अन्य लोग निर्माणाधीन घर के पास आये और मिस्त्री शब्बीर को लोहे के रड से मारकर जख्मी कर दिया। बीच बचाव करने गई घर की महिला मुफेदा बानो और सोनी खातून के साथ भी उक्त लोंगों ने मारपीट की और इन महिलाओं के जेवरात भी छीन लिए। कहा कि उक्त लोग दबंग किस्म के हैं और ...