देवघर, मई 26 -- देवघर,प्रतिनिधि। सारवां थाना क्षेत्र के नौखीला गांव में पारिवारिक भूमि को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। रविवार को हुए इस विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। घायल खूब लाल यादव ने बताया कि वह अपनी पुश्तैनी जमीन पर नया घर बना रहा था, लेकिन उसका भाई लगातार इस पर आपत्ति जता रहा था। जिसको लेकर गाली-गलौज और झगड़ा करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...