भागलपुर, मई 19 -- कजरैली, संवाददाता। कजरैली के लक्ष्मीनिया पुल के पास शनिवार की रात सड़क हादसे में सजौर थाना क्षेत्र के महेश लिट्टी निवासी मृत दशरथ के मकान के छत की ढलाई रविवार को होना था लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया। दशरथ भागलपुर के कपड़ा व्यवसायी के घर चौकीदारी कर एक एक पैसे का जुगाड कर दो बेटे को पढ़ा-लिखाकर, बेटी की शादी संपन्न कर ली थी लेकिन घर बनाने का सपना अधूरा रह गया। रविवार को उसके निर्माणाधीन घर के छत की ढलाई का दिन सुनिश्चित किया गया था। सीमेंट, बालू, गिट्टी के इंतजाम के बाद रविवार सुबह दरवाजे पर आये मजदूर घटना की जानकारी पाकर निराश हो गए। दरअसल छत की ढलाई को लेकर ही उसके साले का लड़का मुंगेर जिले तारापुर थाना क्षेत्र के तेघड़ा निवासी अनीश अपनी बहन के साथ उसके घर आया था। शनिवार को वह बीज कंपनी में मिटिंग को लेकर भागलपुर गया...