चतरा, जून 15 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। राजपुर थाना क्षेत्र के कादे गांव में घर बंटवारे को लेकर चार सगे भाई आपस में भीड़ गये। बात इतनी बढ़ गयी कि चोरों भाईयों के बीच जमकर मारपीट होने लगे। मामला और बढ़ता इससे पहले लोगों ने इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही एएसआई सुरेन्द्र चातर को घटना स्थल पर भेजा गया। इस मामले में दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन दिया है। एक पक्ष से इंद्रदेव साव तथा दूसरे पक्ष से राम चंद्र साव हैं। घटना शनिवार दोपहर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...