सोनभद्र, सितम्बर 15 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कादल गांव में रविवार की देर संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। वह शाम को खेत से घास काटकर घर लौटी थी। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कादल गांव निवासी 44 वर्षीय कृष्णा देवी ऊर्फ रजवंती पत्नी जिन्दलाल गोंड रविवार की शाम खेत से घास काटकर घर लौटी। कुछ ही देर बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पहुंचे। डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत लाया घोषित कर दिया। अस्पताल के मेमो केजरिए घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत किन कारणों से हुई इसकी जानकारी नहीं हो सकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...