नोएडा, सितम्बर 7 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। डेंगू और मलेरिया से प्रभावित स्थानों के बुखार के मरीजों के नमूने जांच के लिए उनके घर पर ही लिए जा रहे। डेंगू के नमूने जिला अस्पताल में भेजे गए हैं। वहीं मलेरिया की जांच मौके पर ही हो रही है। मलेरिया विभाग ने जिले के अलग-अलग स्थानों से अबतक 37 नमूने जांच के लिए इकट्ठा किए। मलेरिया की जांच मौके पर ही स्लाइड विधि से की गई। इनमें से एक भी मरीज में बीमारी की पुष्टि नहीं हुई। वहीं डेंगू की जांच के लिए नमूने जिला अस्पताल भेजे गए। सभी नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यानि इन मरीजों में सामान्य वायरल बुखार था। इन स्थानों पर मच्छरजनित बीमारियां फैलने की आशंका कम है। भविष्य में भी मच्छरजनित प्रभावित स्थानों पर निरीक्षण के दौरान मलेरिया और डेंगू की जांच के लिए नमूने लिए जाएंगे। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति ...