लखीमपुरखीरी, जून 18 -- शहर के मोहल्ला लक्ष्मीनगर कॉलोनी निवासी मनुज कुमार बाजपेई ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि सोमवार की रात लगभग 11:40 बजे अपने घर पर था। आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर गणेश पुत्र विजय शाह अपने तमाम साथियों के साथ नाजायज असलहों सहित हमला करने का प्रयास किया और गाली गलौज करते हुए व जान से मारने की धमकी दी। ज़ब उसने और उसके परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया और मोहल्ले वाले बाहर निकले तब आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...