भागलपुर, मई 25 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के सतजोरी गांव में घर पर लगे मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई। बाइक गांव के हरेन्द्र यादव का बताया जा रहा है। शनिवार को उसने थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस को बताया कि हमलोग घर में सो गए थे और बाइक दरवाजे पर रखी हुई थी, लेकिन सुबह जगे तो बाइक गायब थी। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...