फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 19 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बिजली निगम के कारनामे से एक उपभोक्ता के होश उड़ गए। उसके घर पर पुराना मीटर लगा था मगर निगम की ओर से कागजों में स्मार्ट मीटर फीड कर दिया और 2 लाख 72 हजार का बिल बनाकर भेज दिया गया। बिजली निगम के दफ्तर में पहुंचे उपभोक्ता ने अपनी अर्जी देकर कार्रवाई की मांग की है। जेएनवी रोड के हेत सिंह ने बिजली अफसरों को बताया कि उनके घर पर इसी माह 2 लाख 72 हजार का बिल आया है। उपभोक्ता रीडिंग का वीडियो बनाकर पहुंचा और जिसमें 4 हजार रीडिंग दिखायी पड़ रही थी। उपभोक्ता के अनुसार 3700 रीडिंग तक का बिल जमा भी कर दिया गया है। उपभोक्ता के कनेक्शन की जांच की गयी तो पता चला कि उसके कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर फीड है। इस तरह से बिजली निगम की इस लापरवाही से उपभोक्ता घंटों दफ्तर में चक्कर काटता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...