जहानाबाद, जून 25 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता मखदुमपुर थाना में रवि रंजन कुमार ने प्राथमिक की दर्ज कराई है। जो मखदुमपुर स्टेशन रोड में फोटोग्राफी की दुकान चलाता है। उसने आवेदन में बताया है कि मखदुमपुर शहर के लड़ौआ मोहल्ला के गौरव कुमार ने फोन कर घर बुलाया जो मूल रूप से बोकनारी गांव के रहने वाले हैं। उनके पास मेरा पैसा बाकी था। घर पर पहुंचने पर परिवार के लोगों ने घर में बंद कर मारपीट करने लगे। इस दौरान किसी तरह से छत से कूद कर भाग जिसमें मेरा पैर भी टूट गया। इस संबंध में तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...