वाराणसी, दिसम्बर 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राबर्ट्सगंज (सोनभद्र) स्थित होटल में फांसी लगाकर जान देने वाले बादशाहबाग कॉलोनी (सिगरा) निवासी केनरा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर 32 वर्षीय अब्बास अहमद जैदी ने घर पर भी दो लाइन का सुसाइड नोट छोड़ा था। इसमें बाबा (पिता) के नाम लिखा है कि मुझे माफ कर देना। मुझे कच्ची मिट्टी में दफन कर देना। बादशाहबाग कॉलोनी स्थित ड्रीमलैंड अपार्टमेंट के फ्लैट में अब्बास अहमद जैदी अपने पिता जफर अब्बास जैदी, मां के साथ रहते थे और मकबूल आलम रोड स्थित केनरा बैंक के मंडल कार्यालय में कार्यरत थे। बुधवार को घर पर उनके चचेरे भाई हसन हैदर जैदी समेत कई जानने वाले एवं नातेदार खड़े थे। गमजदा परिजनों का कहना था कि अब्बास अहमद जैदी ने होटल में ही नहीं, फ्लैट पर भी पिता के नाम सुसाइड नोट छोड़ा था। हालांकि यहां पर स्पष्ट कारण न...