शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- मामूली विवाद को लेकर कुछ लोगों ने घर में घुसकर दो भाइयों को लाठी डंडों से पीट कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। बहादुरगंज मोहल्ला के गौरव कश्यप ने बताया कि, बुधवार की रात वह अपने घर पर अपनी बुआ से मकान संबंधी बात कर रहे थे। आरोप है कि, इसी दौरान उनके चचेरे भाई पवन और अमन आ गए और गाली गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके मकान पर पथराव कर घर में घुसकर जमकर मारपीट की। मारपीट में गौरव तथा उसका भाई मनोज लहूलुहान हो गए। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी फरार है पुलिस कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...