प्रयागराज, अगस्त 6 -- घूरपुर/जसरा,हिन्दुस्तान संवाद। बुजुर्ग कल्लू पटेल की पीटकर की गई हत्या के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क किनारे रखकर जमकर हंगामा किया। पुलिस को लगभग दो घंटे तक मान-मनव्वल करनी पड़ी। वहीं हत्यारोपी मौजीलाल यादव घर पर ताला बंद कर परिवार के साथ फरार हो गया है। घर के बाहर सिर्फ एक बुजुर्ग महिला मिली। पुलिस नामजद एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। चितौरी गांव के मजरा लेउड़ा निवासी कल्लू पटेल खेतीबाड़ी कर जीविकोपार्जन करता था। उसके दो बेटे 28 वर्षीय दयाराम और 25 वर्षीय संदीप हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। गांव के बाहर हीरालाल पटेल की जनरल स्टोर पर अक्सर कल्लू पटेल और मौजीलाल यादव आना-जाना लगा रहता था। यहीं पर तीन-चार दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी। आर...