बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती। रुधौली पुलिस ने मारपीट की घटना में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। केवटहिया निवासी कुसुम कली ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि चार दिसंबर की सुबह शमशेर व राजाराम आपस में लहसुन के खेत में पानी चलाने को लेकर कहासुनी कर रहे थे। उसी समय वह राजाराम के घर गई। इसी बात का लेकर विपक्षियों ने अपशब्द कहते हुए उन्हें व देवरानी को मारापीटा। अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने शमशेर, सुनरा, बबीता और जयचंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...