मोतिहारी, नवम्बर 24 -- संग्रामपुर। थाना क्षेत्र के बरियरिया भूसहा गांव में रविवार को एक व्यक्ति के घर पर बाइक सवार दर्जन से अधिक आरोपी धावा बोलकर तोड़फोड़ की। वहीं,सोने व चांदी के आभूषण लेकर पिस्टल लहराते भाग निकले। इस संबंध में गांव निवासी शारदा देवी पति मदन राय ने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि रविवार को उनका पुत्र श्याम कुमार संग्रामपुर बाजार गया था। जहां बाइक से साइड लेने के चक्कर में मुन्ना खां गांव इजरा से झगड़ा हो गया। उसके बाद साजिश के तहत दस से बारह बाइक पर बीस से पच्चीस आदमी लाठी ,लोहे के रड लिए घर पर पहुंचे व एस्बेस्टसनुमा घर को क्षतिग्रस्त करते हुए उनके पुत्र को घर से खींचकर कर मारने लगे। वहीं बीच बचाव करने पुत्री राजनंदनी कुमारी पहुंची तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घर में घुसकर पेटी को तोड़ते हुए लग्भग डेढ़...