बस्ती, जुलाई 7 -- बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने घर पर चढ़कर धमकाने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महसिन निवासी गुड़िया देवी ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत एक जुलाई को विपक्षी घर पर चढ़कर आए। उन्हें व उनकी बेटी को अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपितों ने उन्हें व उनके पक्ष में गवाही देने वालों को धमकाया और अनावश्यक रूप से परेशान किया। पुलिस ने गांव के दयाराम, रामजी, माधुरी, कुसुम और पूनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...