बिहारशरीफ, मई 23 -- सिलाव, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के गंधुपुर गांव में बदमाशों ने घर पर चढ़कर गोलीबारी की। इस मामले में 6 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित सिकंदर चौधरी ने बताया कि गांव के ही आकाश कुमार, वरुण कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, अंकित कुमार व संजय कुमार गुरुवार की शाम उनके घर के पास गाली-गलौज कर रहे थे। मना करने पर चाकू के वार से चचेरे भाई पिंटू चौधरी को जख्मी कर दिया। पिस्तौल निकालकर गोली चला दी। गोली उनके सिर के उपर से गुजर गयी। घर में छुपकर किसी तरह जान बचायी। थानाध्यक्ष इरफान खां ने बताया कि आकाश व वरुण को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...