हरिद्वार, नवम्बर 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर क्षेत्र में चार लोगों ने घर में सो रहे युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके सिर पर 18 टांके लगे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस को दी गई शिकायत में मोहल्ला कड़च्छ निवासी सुनील पुत्र कैलाश चंद ने बताया कि 16 नवंबर को वह घर में अकेला सो रहा था। तभी अचानक छह-सात लोग जबरन अंदर घुसे और बिना किसी कहासुनी के उस पर रॉड और हथौड़े से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। हमले से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...