रांची, जून 19 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के सारगेया पंचायत अंतर्गत मैपा गांव में बुधवार देर रात भारी बारिश के दौरान एक विशाल इमली पेड़ की डाली टूटकर एक घर पर जा गिरी। घर के भीतर सो रही सोमवारी देवी इस हादसे में बाल-बाल बच गईं। घटना उस वक्त हुई जब वह गहरी नींद में थीं। छत पर डाली गिरते ही जोरदार आवाज हुई, जिससे घबराकर सोमवारी किसी तरह बाहर निकलीं और पड़ोसियों को बुलाया। ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बताया गया कि सोमवारी देवी की शादी बुंडू प्रखंड के श्रीडेरा गांव में हुई थी, लेकिन विधवा होने के बाद वह अपने पिता के घर मैपा में ही रह रही थीं। उन्हें वृद्धा पेंशन अपने पिता के पते से मिलती थी, जो अब कई महीनों से बंद है। उन्होंने उधारी लेकर घर का एक कमरा बनवाया था, जिसमें वह रह रही थीं, परंतु अब वह भी प्राकृतिक आप...