हाजीपुर, अक्टूबर 5 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला चकबिजगानी में ठनका गिरने से एक घर में रखा बिजली का उपकरण, बाइक और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने चापाकल मोटर पंप आदि की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। वहीं घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा दमकलकर्मियों को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंचे चार गाड़ियों से पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था। अगलगी में स्थानीय सूरज राय का घर एवं घर में रखी दो बाइक, टेंट हाउस का सामान जल गया। घटना के संबंध में सूरज राय ने बताया कि शनिवा...