बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- नोएडा निवासी संजीव कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका नगर के मोहल्ला रामनगर में एक मकान है। उसके मकान में देखरेख के लिए भूरा पुत्र वहीद खाँ निवासी ग्राम भटौना पिछले पच्चीस साल से रहता है। आरोप है कि पडोसी रिकुं पुत्र हरि सिंह एवं उसकी पत्नी प्रिया ने उसके केयर टेकर भूरा के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। भूरे के साथ मारपीट करने के बाद आरोपियों ने उसके घर का ताला तोडकर अपना ताला लगा कर कब्जा कर लिया है तथा भूरे को पीटकर भगा दिया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...