प्रयागराज, अप्रैल 13 -- नैनी कोतवाली क्षेत्र के महेवा पश्चिम पट्टी इलाके में एक परिवार पर रात में हमला कर दहशत फैला दी गई। मामले में पीड़ित ने तहरीर दी है। पीड़ित राहुल कुमार के अनुसार 11 अप्रैल की रात करीब 11 बजे एक दबंग ने आधा दर्जन लोगों के साथ घर पर हमला किया। ईंट-पत्थर से गेट तोड़ने का प्रयास किया। पांच-छह राउंड हवाई फायरिंग कर मोहल्ले में दहशत फैला दी। पीड़ित ने घटना की जानकारी 112 पर कॉल कर दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अगले दिन थाने में शिकायत देने की बात कही। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...