अंबेडकर नगर, जुलाई 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण हो रहा है। पुनरीक्षण बीते 19 जुलाई को प्रारम्भ हुआ है और घर-घर वोटर लिस्ट में परिवर्धित, संशोधित एवं विलोपित नामों का सत्यापन हो रहा है। साथ ही नए मकानों के साथ छूटे हुए मकानों के मतदाता के नाम की जांच करके लिस्ट के जोड़ने की प्रक्रिया संपादित की जा रही है। मौजदा समय में चल रहे ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण में ऐसे ग्रामीण जो किसी ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र में निवास कर रहें हैं और बीते एक जनवरी को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी चुके हैं वे अपने निवास की ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं निकाय डॉ महेश चंद्र द्विवेदी ने लोगों से अपना और अपने परिवार ...