संभल, दिसम्बर 8 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव दीपपुर डांडा निवासी पन्नालाल पुत्र प्रेम सिंह ने थाने में शिकायती पत्र दिया। जिसमें बताया कि बेटा शेर सिंह उम्र 19 वर्ष 6 दिसंबर को दोपहर 2 बजे नयी मोटरसाइकिल लेकर घर से अनूपशहर के लिए गया था। लेकिन अनूपशहर से वापस नहीं लौटा। बेटे घर न लौटने पर परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं लग सका। पुलिस ने पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की है। थाना प्रभारी रजपुरा निशांत कुमार राठी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...