भागलपुर, जून 3 -- थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गांव में सोमवार की शाम एक किराना सह नास्ता दुकान में आग लग जाने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। थाना से अग्निशमन आने और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि दुकान संचालक स्व. पप्पू मंडल की पत्नी सोनी देवी की किराना सह नास्ता दुकान में नास्ता बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से आग लग गया। दुकान में रखे गैस सिलेंडर, फ्रिज सहित नकदी चार हजार जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...