लखीमपुरखीरी, जून 16 -- खमरिया थाना क्षेत्र के ऐरा गांव में घर जा रहे युवक पर चार लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। युवक को गम्भीर हालत में खमरिया सीएचसी लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ऐरा गांव निवासी 30 वर्षीय दिलीप पुत्र इंद्रपाल अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाकर घर वापस जा रहा था। दिलीप का आरोप है कि ऐरा गांव में पहले से घात लगाए बैठे रामगुनी,अजय,संजय और अच्छेलाल ने उसकी बाइक रोककर लाठी डंडों और बांका से हमला कर दिया। इस हमले में दिलीप गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे परिजनों ने खमरिया सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दिलीप को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...