गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के धनाढी गांव में रविवार की रात एक युवक पर हमला हुआ। तीन हमलावरों ने हमला किया। घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित के भाई ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। तहरीर के अनुसार धनाढी निवासी अरबाज मियां दिलदारनगर से अपने गांव लौट रहे थे। तभी गांव से करीब 200 मीटर पहले तीन अज्ञात हमलावरों ने उनकी मोटरसाइकिल रोकवाकर उन पर हमला कर दिया। अरबाज के भाई अजहर ने दिलदारनगर थाने में तहरीर देखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अजहर ने बताया कि हमलावरों ने लाठी-डंडों और फाइटर से अरबाज पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके सिर पर गहरी चोट आई, जिसके बाद डॉक्टरों को 11 टांके लगाने पड़े। अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी...