गौरीगंज, जनवरी 15 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के जलाली निवासी धर्मेन्द्र पासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते बुधवार की अपरान्ह वह जैनबगंज में बाइक में पेट्रोल डलवाकर घर जा रहा था। तभी रास्ते में मिले उसके विपक्षी तबरेज, एजाज और शाहरूख ने उसका रास्ता रोक लिया। जब उसने उन्हें रास्ते से हटने के लिए कहा तो तीनों ने मिलकर उसकी लात घूंसों व डंडों से जमकर पिटाई की। इस संबंध में एसओ विवेक वर्मा ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...