आरा, अक्टूबर 11 -- पीरो, संवाद सूत्र स्थानीय थाना क्षेत्र के देवचंदा पुल के समीप नहर पथ पर अपराधियों ने बाइक से घर जा रहे पिता-पुत्र से 55 हजार रुपए लूट लिए। इस मामले में पीड़ित की ओर से पीरो थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच के जुटी है। जानकारी के अनुसार अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के डोमनडिहरा निवासी विजय साह की पीरो में दुकान है। शुक्रवार की रात विजय साह अपनी दुकान बंद करने के बाद अपने पुत्र कृष्णा कुमार के साथ बाइक से अपने गांव जा रहे थे। करीब आठ बजे वे दोनों जैसे ही देवचन्दा पुल के समीप से अपने गांव की ओर जाने वाले नहर पथ पर थोड़ी दूर आगे बढ़े, वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनकी बाइक को जबरन रोक लिया और उनसे 55 हजार रुपए जबरन लूट कर फरार हो गए। लूट का शिकार होने के बाद विजय साह पीरो थाना पहुंचे औ...