बुलंदशहर, जून 25 -- कोतवाली नगर क्षेत्र में घर जा रही युवती के साथ बाइक सवारों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर के मोहल्ला निवासी युवती मंगलवार की दोपहर अपने घर लौट रही थी। आरोप है कि इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती के शोर मचाने पर आरोपी बाइक पर फरार हो गए। बताया जाता है कि आरोपियों की बाइक एक मोहल्ले में खड़ी मिली। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। छेड़छाड़ की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती से मामले की जानकारी ली। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...