बागेश्वर, जून 3 -- अस्थमा रोगी एक वृद्धा अस्पताल से घर जाते समय गिर गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। गरुड़ निवासी 65 वर्षीय कलावती देवी पत्नी भवान गिरी जिला अस्पताल में भर्ती थी। वह सांस की बीमारी से पीड़ित है। मंगलवार की सुबह उसे चिकित्सकों ने डिस्चार्ज किया। वह रास्ते में चक्कर आने से गिर गई। डा. नसीम ने बताया कि घायल के सिर का सिटी स्केन तथा एक्सरे कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...