लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। लखनऊ में पढ़ाई कर रही एक छात्रा घर आते समय रास्ते से लापता हो गई। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी रामकिशोर पुत्र अनन्तराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री शिवांगी लखनऊ में पढ़ाई करती है। वह सोमवार दोपहर करीब 12 बजे लखनऊ से ट्रेन द्वारा गोला के लिए रवाना हुई थी। गोला रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वह अपनी सहेलियों के साथ सदर चौराहे तक आई, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं पहुंची। परिजनों ने सहेलियों और लखनऊ में शिक्षिका से संपर्क किया, जहां से जानकारी मिली कि शिवांगी सुबह ही ट्रेन से गोला के लिए निकल चुकी थी। छात्रा का मोबाइल फोन बंद आ रहा है, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है। पिता ने पुत्री के...