हजारीबाग, दिसम्बर 2 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सिरय पंचायत अंतर्गत कोरियाटांड टोला निवासी हरिश कुमार मंडल (13) पिता टेकामन मंडल बीते सोमवार से घर से लापता है। उसके लापता होने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है। बताया जाता है कि वह सोमवार को पढ़ाई करने के लिए स्कूल नहीं गया। जिससे क्षुब्ध होकर पिता ने उसे डांट-फटकार लगाई। पिता की फटकार से आहत होकर वह दोपहर में साइकिल लेकर घर से निकल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...