देवघर, अक्टूबर 10 -- सारठ प्रतीनिधि थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर गांव निवासी मुलिया देवी, पति- बालेश्वर यादव ने गांव की महिला समेत छह लोगों पर घर घुसकर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि बुधवार शाम पति घर में नही थे व दोनों बेटियां घर के दरवाजे पर बैठी थी। उसी दौरान गुणाधर महतो, जनार्दन यादव, राजेश यादव, 3 महिला समेत छह लोगों पर लाठी-डंडे व रॉड से मारपीट करने लगा। कारण पूछते हुए बीच-बचाव करने पहुंची पीड़िता के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पीड़िता ने आठ महीने की गर्भवती बड़ी लड़की को मारपीट कर बेहोश कर देने कका आरोप लगाया है। आरोपियों द्वारा पीड़िता व बेटियों को जान मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। कांड संख्या- 84/2025 की जांच में पुलिस जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...