भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जीरो माइल इलाका स्थित संतनगर में 90 एमएलडी क्षमता के नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) का निर्माण किया गया है। इसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में गंगा किनारे इंटकवेल भी बनाया जा रहा है। इंटकवेल के माध्यम से गंगाजल नए डब्ल्यूटीपी में पाइपलाइन के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। डब्ल्यूटीपी में गंगाजल का ट्रीटमेंट कर इसे शुद्ध कर पीने लायक बनाए जाने की बुडको की योजना है। इसके बाद शहर के सभी वार्डों में घर-घर इसकी आपूर्ति की जाएगी। इसको लेकर शहर में लगातार पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। इस क्रम में जोगसर थाना के समीप पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। बुडको के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। दरअसल, बरारी वाटर वर्क्स...