फरीदाबाद, अगस्त 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में घर-घर से कूड़ा उठाना किसी चुनौती से कम नहीं लग रहा। इच्छुक कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ चार दिन पूर्व निगम प्रशासन ने बैठक की है। इस बैठक में कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मौजूदा समय में काम कर रहे वेंडरों से काम में खलल डालने को लेकर खतरा जताया है। निविदा खोलने में अभी 12 दिन समय शेष है। कंपनियों द्वारा निविदा डालने पर निगम प्रशासन ने चार दिन पहले कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने की थी। यहां उठाने के लिए इच्छुक कंपनियां प्रयागराज से लेकर देश के कई शहरों में कूड़ा उठाने में लगी हुई हैं। बैठक के दौरान कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने काम करने के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी दी। वहीं निगम प्रशासन ने भी कंपनियों को अपन...