गाजीपुर, जनवरी 23 -- गाजीपुर। जमानियां नगर में स्थित बजरंग कालोनी में राष्ट्र सेविका समिति की ओर से हनुमान मंदिर में रामलला के तीसरा प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया गया। जिला कार्यवाहिका नीलम चौबे और जिला सह सम्पर्क प्रमुख सोनम शर्मा के अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ हनुमान चालीसा से किया गया। नीलम चौबे ने जीवन निर्वहन या संघर्ष या कठिनाईयों का सामना व आपत्ति काल में कितना धैर्य रखने की जरूरत होती है। अगर इसकी कला सिखनी हो तो भगवान श्रीराम जी का चरित्र जरूर पढे। आज के परिवेश में हर घर में रामचरित मानस का होना जरूरी। कार्यक्रम में समिति की अन्नपूर्णा, कंचन, मधु, सरोज, सीमा, रीना, रिया, बबली, पूनम, नीतू, मीरा, निर्मला, ज्योति आदि सेविका उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...