पटना, मार्च 11 -- लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को वोट करने की अपील कर रहे हैं। सोमवार को डीएम ने चुनावकर्मियों के साथ बैठक कर जिले में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम का जायजा लिया। समाज कल्याण विभाग की ओर से मतदान के प्रति जागरूकता के लिए सोमवार को कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की ओर से अपने-अपने परियोजना क्षेत्रों में निर्वाचकों को जागरूक किया जा रहा है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वरिष्ठ मतदाताओं जो 80 साल से अधिक उम्र के हैं उनके लिए विशेष अभियान चलाएं। महिला मतदाताओं और पहली बार मतदाता बने युवकों एवं युवतियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए भी विशेष अभियान चल...