मुरादाबाद, अगस्त 29 -- शिवसेना के युवा नेता दिनेश आजाद के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा पहुंचे। शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोरा ने कहा कि शिवसेना बिना किसी भेदभाव के राजनीति करती है। शिवसेना का लक्ष्य घर-घर भगवा लहराने का है। लिहाजा शिवसेना तहसील स्तर पर गांव-गांव में सभा कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। उन्होंने शिव सैनिकों को जिम्मेदारी दी कि हर घर पर भगवा लहराए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा, व्यापार सभा के जिला प्रमुख अरुण ठाकुर, शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, महेश सिंह, सुशील शर्मा, हरी बाबू ,संतोष कुमार, भूरा भाई, दिनेश आजाद, प्रवीण ठाकुर, सौरव सक्सेना, यादराम सिंह, कुश सक्सेना, विजय माथुर,मनोज गुप्त...