प्रयागराज, अप्रैल 29 -- मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय की ओर से सचल मोबाइल वैन सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी। अत्याधुनिक वैन में आंखों की जांच और प्रारंभिक इलाज से संबंधित सभी उपकरण मौजूद हैं। वैन निर्धारित दिनों में शहर की मलिन बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों में जाएगी जहां लोगों को आंखों की नि:शुल्क जांच के लिए प्रेरित किया जाएगा। वैन का संचालन नेत्र सर्जन डॉ. विनोद सिंह के नेतृत्व में होगा। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि सचल वैन का शुभारंभ जल्द ही चिकित्सा जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...