गंगापार, नवम्बर 22 -- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत बारा तहसील प्रशासन शनिवार को क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में बीएलओ के साथ घर घर जाकर मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरवाने का काम किया। इससे मतदाता पुनरीक्षण प्रपत्र कार्यक्रम में तेजी आ गई है। बारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मतदेय स्थलवार सम्बन्धित बीएलओ द्वारा निर्वाचकों में वितरण का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को पुनः तहसीलदार बारा रोशनी सोलंकी क्षेत्र के सेंधुवार, सुजौना और गौहानी ग्राम पंचायतों में पहुंच कर गणना प्रपत्रों का वितरण कराया तथा गणना प्रपत्रों का संग्रह भी कराया है। तहसीलदार बारा ने बताया कि काम चार दिसंबर तक पूर्ण करा...