गाजीपुर, दिसम्बर 4 -- जंगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सदर नायब तहसीलदार पंकज उपाध्याय ने गुरुवार को नगर क्षेत्र के शास्त्री नगर कन्या प्राइमरी पाठशाला, इस्लामिया मदरसा, अंबेडकर नगर, गांधी नगर, कृष्ण नगर के साथ मानपुर, लावा, आरीपुर और सुभाखरपुर गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 196 बीएलओ ड्यूटी पर उपस्थित मिले। नायब तहसीलदार ने बताया कि एसआईआर फॉर्म भरवाने के लिए सभी बूथों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बीएलओ नियुक्त किया गया है। बीएलओ को घर-घर पहुंचकर फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विश्वास जताया कि 11 दिसंबर तक सभी बूथों पर कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई मतदाता समय सीमा तक फॉर्म नहीं भर पाता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि फॉर्म न भरने पर न कोई जुर्माना लगेगा और न ही कानू...