गाजीपुर, दिसम्बर 4 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में आने वाले रेवतीपुर में विशेष मतदाता पुनरीक्षण की प्रगति काफी धीमी है। कुल 86 बूथों में अब तक सिर्फ 72 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है। एसडीएम मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी ने रेवतीपुर, उतरौली, नवली और बसुका सहित कई गांवों में कैंप लगाकर बूथवार स्थिति की समीक्षा की और बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे अनिवार्य है और मृतक तथा डुप्लिकेट मतदाताओं के नाम निष्पक्षता से सूची से हटाए जाएं। उन्होंने चेताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बीएलओ और सुपरवाइजरों की समस्याओं का समाधान किया और फीडिंग और मैपिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मौके पर बीईओ अशोक कुमार गौतम, पूर्व प्रमुख मुकेश राय, ...