उन्नाव, अगस्त 28 -- उन्नाव। जिले से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पंड़ालों से लेकर घरों तक बुधवार सुबह गजानन की मूर्ति स्थापित की गई। सुबह से शाम तक उत्साहित भक्तों ने बाजारों से मनपसंद छोटी बड़ी मूर्तियों की खरीदारी कर पंडालों से लेकर घरों तक विराजमान की जाती रही। गणपति के आगमन से शहर में चारों ओर उल्लास ही उल्लास नजर आ रहा है। पंडालों व घरों में पूजा अनुष्ठान के संग आचार्यो से की गई महाआरती में आसपास के मोहल्लेवासी काफी संख्या में भक्त शामिल होकर पूजन किया। जिले में गणेश उत्सव को लेकर भक्तगण पूरे उत्साह और जोर शोर से मनाने में जुटे हुए है। भक्तों ने पंड़ालों से लेकर घरों तक गजानन की प्रतिमाओं को विराजमान कर आचार्यो से विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। सुबह व शाम को महाआरती और मोदक का भोग लगाकर आसपास प्रसाद वितरण किया गया। लंबोदर का प्रिय खाद्यय...